Corbetthalchalरामनगर:-आज दिनांक 27.08.2025 को आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने रामनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की।
मुखबिर से प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर टीम ने मालधन क्षेत्र के तुमड़िया डैम के जंगलों में दबिश दी। छापेमारी के दौरान लगभग चार अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि करीब 6000 किलोग्राम लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावा, शराब भंडारण एवं निर्माण में प्रयुक्त समस्त उपकरणों का भी समूल विनष्टीकरण किया गया। मौके पर मौजूद शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है तथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकृत किए जा रहे हैं।
इस विशेष अभियान में सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) श्री हरीश जोशी, आबकारी निरीक्षक सुश्री रुचिका कांडपाल (रामनगर), श्री उमेश पाल एवं अन्य विभागीय कार्मिक सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
आबकारी विभाग द्वारा यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत की गई है, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।




