तेंदुए के हमले से किसान घायल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र के भवानीपुर पंजाबी में घात लगाए बैठे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया।जिससे किसान घायल हो गया और इलाके मे हडकंप मच गया।

बताया जा रहा है कि किसान ने तेंदुए से संघर्ष किया और तेंदुए के जबड़े पर मुक्का जड़ दिया जिस पर तेंदुआ मौके से भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल किसान को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रुद्रपुर) प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंजाबी निवासी किसान दारा सिंह ने बताया कि वह खेत पर काम करके देर शाम करीब पौने सात बजे घर लौट रहा था। जब वह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर था, तभी पुलिया पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने हमला करते ही उसके सीधे हाथ में काट लिया लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए के जबड़े पर जोर से मुक्का मारा। किसान ने बताया कि जबड़े पर मुक्का लगते ही तेंदुआ मौके से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

किसान के सीधे हाथ पर तेंदुए के काटने और गर्दन पर नाखून के निशान हैं। आमपोखरा रेंज के रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मौके पर गश्त पर बढ़ा दी गई।तेंदुए को पकड़ने या पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की भी अपील की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali