फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रही थी महिला डाकपाल, हुई बर्खास्त

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। यहां फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए सरकारी नौकरी पाने का एक और मामला सामने आया है। इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार डाक अधीक्षक अल्मोड़ा राजेश कुमार बिनवाल ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है। उन्होंने बताया कि मोनू पुत्री राजबीर निवासी रामपुर जनौला गुरुग्राम हरियाणा ने भारत सरकार संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति पर ऑनलाइन भर्ती आवेदन किया था। चयन के बाद आरोपी महिला ने टिम्टा शाखा में डाकपाल पद पर कार्यभार संभाला।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव मतगणना, Round 8 के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल तीन हजार से अधिक वोटों से आगे, पढ़े अपडेट

आरोपी ने भर्ती के लिए राज्य स्कूल परीक्षा बोर्ड (सेकेंडरी) और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड चेन्नई के अंक पत्र प्रस्तुत किए थे। नियोजन के बाद आरोपी के अंकपत्रों की जांच करवाई गई। भौतिक सत्यापन में आरोपी महिला के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जिसके बाद डाक विभाग ने आरोपी डाकपाल को बर्खास्त कर उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali