हल्द्वानी में  गौशाला में धधकी आग, 12 मवेशियों की जलने से मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बीती रात भीषण अग्निकांड हो गया। चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में गोपाल बिष्ट के घर स्थित गौशाला में देर रात आग लगने से दो गाय, दो बैल, आठ बकरियां और सारा खाना-पीना जलकर राख हो गया। यह घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। गौशाला घर से कुछ दूर बनी हुई थी, और आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया, जिससे पास स्थित किचन का सारा सामान भी जल गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के सितार वादक हर्षित कुमार ने शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान

गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है, वहीं स्थानीय लोग पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा गया है, और प्रशासन जल्द ही आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, इन IAS और PCS अधिकारियों के स्थानांतरण, देखें सूची

ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी अपील की है कि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बताया जा रहा है कि गौशाला में जानवरों को मच्छरों और मक्खियों से बचाने के लिए आग का धुआं किया गया था, जिसके चलते आग लगने की घटना हुई। गोपाल बिष्ट ने कहा कि उनका जीवन पूरी तरह से खेती और पशुपालन पर निर्भर है, और इस हादसे से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali