यहाँ पीडब्ल्यूडी के पुराने गोदाम में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राज्य मे इस समय आग लगने के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं रामनगर के ग्राम पीरुमदारा मे भी आग लगने की सूचना समय 12:43 आज दिनांक 28/4/2024 को MDT के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना मिली कि पीरुमदारा रामनगर नैनीताल में पीडब्ल्यूडी के पुराने गोदाम में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का चेतावनी भरा फैसला: जाति-आधारित भेदभाव रोकने के नाम पर नए नियम रुके

जिसे फायर यूनिट द्वारा एल एफ एम जवाहर सिंह के नेतृत्व में मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। जिसमें किसी भी प्रकार की जन -हानि नहीं हुई।आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Fire service team Ramnagar मे गाड़ी UK19GA0048,चालक रमेश बगारी,Lfm जवाहर सिंह,Fm अजय कुमार,Fmपुष्कर सिंह,Fm शैलेंद्र सिंह,Fm अरविंद कुमार मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT