यहाँ पीडब्ल्यूडी के पुराने गोदाम में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राज्य मे इस समय आग लगने के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं रामनगर के ग्राम पीरुमदारा मे भी आग लगने की सूचना समय 12:43 आज दिनांक 28/4/2024 को MDT के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना मिली कि पीरुमदारा रामनगर नैनीताल में पीडब्ल्यूडी के पुराने गोदाम में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  National games- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक

जिसे फायर यूनिट द्वारा एल एफ एम जवाहर सिंह के नेतृत्व में मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। जिसमें किसी भी प्रकार की जन -हानि नहीं हुई।आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का बजट सत्रः दून में इस दिन से संचालित होगा सत्र

Fire service team Ramnagar मे गाड़ी UK19GA0048,चालक रमेश बगारी,Lfm जवाहर सिंह,Fm अजय कुमार,Fmपुष्कर सिंह,Fm शैलेंद्र सिंह,Fm अरविंद कुमार मौजूद रहे।