रामनगर-बंद घर में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-बंद घर में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

रामनगर-शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, कभी शहर तो कभी ग्रामीण क्षेत्रों से आग लगने की सूचना आ रही है।

शुक्रवार को सरकारी टेलीफोन पर हेमंत बोहरा नाम के व्यक्ति ने 14:48 pm पर फायर स्टेशन रामनगर को बताया कि रामनगर पैठ पड़ाब मै बंद घर मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो बंद घर में आग लगी थी जिसे fs यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से दो होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

fs यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया बाद समाप्त अग्नि शमन कार्य कर यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

वहीं फायर के अधिकारियों ने बताया की पड़ोसी पुरन चंद नामक व्यक्ति द्वारा बताया गया मकान काफी दिनों से खाली है मकान मालिक का नाम का पता नहीं चल पाया है।

Ad_RCHMCT