रामनगर-दुकान में लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रविवार को प्रात काल समय 03:35 पर पीकट ड्यूटी पर तैनात सिपाही भैरव दत्त ने फायर स्टेशन पर आकर मौखिक रूप से बताया कि चूड़ी गली के अंदर एक दुकान में आग लगी है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट तथा एक टाटा जुनून वाहन आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग एक मूंगफली की दुकान में लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

जिसे FSSO रामधारी यादव के नेतृत्व मै FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 1 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया बाद समाप्त अग्नि शमन कार्य यूनिट वापस फायर स्टेशन यूनिट पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

फायर टीम में Fsso रामधारी यादव,Lfm रामकुमार, सुशील कुमार,चालक उत्तम सिंह, दयाधर ध्यानी
Fm मो अशरफ, मो सलीम, अरविंद कंबोज, यादों लाल, राजेश कुमार, देवेंद्र पालशन रामनगर उपस्थित हुए।

Ad_RCHMCT