दुकानों की छत में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मंगल पड़ाव क्षेत्र की दुकानों की छत में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग वहां पड़े सूखे पत्तों और गत्ते के डिब्बों आदि में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

एफएसओ मनिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दमकल कार्यालय में मंगलपड़ाव क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान विक्री दुकानों की छत पर आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि आग दुकानों की छत पर पड़े सूखे पत्तों, कबाड़, गत्तों के डिब्बों, कूड़े आदि में लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

आग फैलने से पहले ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में छत के पास से जा रही विद्युत लाइन में शॉर्ट-सर्किट होने और चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है।

Ad_RCHMCT