रामनगर मे गेहू के खेत व झाड़ियों मे लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-आज दिनांक 07.05.2025 को समय 13:30 बजे एम0डी0टी0 के माध्यम से मधुबन कॉलोनी पिरूमदारा के पास गेहू के खेत व झाड़ियों मैं आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, फायर यूनिट  घटनास्थल के लिए रवाना हुई। mfe  से पंपिंग कर  हौज रील की सहायता से फायर फाइटर द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

फायर यूनिट रामनगर
वाहन संख्या UK19GA 0048
लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार
चालक पुष्कर सिंह
फायरमैन विपिन कंबोज
फायरमैन अजीत सिंह
फायरमैन शैलेन्द्र सिंह
फायरमैन अरविंद कंबोज
फायरमैन हरकेश सिंह

Ad_RCHMCT