पहले युवती ने सहकर्मी से बनाए अवैध संबंध, अब कर रही ब्लैकमेल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक युवती पर सहकर्मी से अनैतिक बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। वह स्वयं और रिश्तेदारों के माध्यम से उसे लगातार डरा धमका रही है। आरोप है कि अब तक लाखों रूपये हड़पे जा चुके हैं। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में विधायक-पूर्व विधायक विवाद: हरिद्वार पुलिस अलर्ट,  सुरक्षा कड़ी

पुलिस को सौंपी तहरीर में डहरिया निवासी महिला ने कहा है कि उसके पति के साथ प्रोपर्टी डिलिंग का काम करने वाली फर्म में काम करने वाली युवती ने धोखे में रखकर अनैतिक संबंध बना लिए। इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने के नाम पर उसके पति को ब्लैकमेल किया जाने लगा। कभी युवती स्वयं तो कभी अपने परिजनों के माध्यम से उसके पति को डराने धमकाने लगी। जिससे तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या तक का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर बड़ा प्रहारःपुलिस ने गिरफ्तार किए नशे के तीन सौदागर

आरोप है कि उक्त युवती अब तक उसके पति से करीब 6 लाख रूपये ऐंठ चुकी है। इतना ही नहीं उसके पति को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। महिला ने आरोपित युवती के साथ ही इस कार्य में लिप्त उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।