हल्द्वानी में नशा करने के लिए पांच लाख उड़ाए, आरोपी गिरफ़्तार

ख़बर शेयर करें -

खुलासा….

शहर में बरेली रोड पर हुई वारदात का पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा
चुराए गए 4.70 लाख रूपये और 30 हजार का मोबाइल फोन बरामद

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
कोतवाली पुलिस ने बरेली रोड पर शुक्रवार को 5 लाख से ज्यादा की चोरी की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास चोरी गए ₹440000 की नकदी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।


पुलिस के अनुसार, शुक्रवार 23 सितंबर को धर्मपाल कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी निवासी चक्षु तेजवानी पुत्र एसएस तेजवानी ने तहरीर दी कि शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया और मम्टी के चैनल का ताला तोड़कर घर से 6 लाख रूपया नगद व एक मोबाईल सैमसंग ए 51 और पर्स से 5 हजार रूपये चोरी कर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कर जांच मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम को सौंपी गयी । जांच में वादी के घर से 440000/- नगद व 30 हजार रुपए का मोबाईल फोन  (कुल 4.70 लाख रुपए ) चोरी जाना प्रकाश में आया ।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा


मामले के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी  हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गई। पुलिस ने शनिवार 24 सितंबर को गांधी इण्टर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास से आरोपी तौफीक (उम्र 21 )पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा, जिला नैनीताल को चुराई गई धनराशि व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया है ।

छत के रास्ते घर में घुसा
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह नशे का लती है। शुक्रवार 23 सितंबर की रात वह चक्षु तेजवानी के घर में छत के रास्ते घुसा और चोरी की वारदात की। इसी दौरान आरोपी ने वादी घर रखी शराब की बोतल पी डाली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद


50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखकर पकड़ा आरोपी
पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali