उत्तराखंड के 13 नए नगर निकायों में पहली बार चुनाव, परिसीमन के फेर में फंसी ये निकायें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहली बार 13 नए नगर निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं। 23 जनवरी को होने वाले इस चुनाव में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़कर बनाए गए इन निकायों के मतदाता पहली बार अपनी छोटी सरकार का चुनाव करेंगे। 2018 में राज्य में कुल 92 नगर निकाय थे, जिनमें से 87 में चुनाव हो चुके थे। इस बार राज्य में 107 नगर निकाय हैं, जिनमें से 100 में चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

वर्ष 2018 से 2024 के बीच राज्य में 15 नए नगर निकाय बने हैं, जिनमें से 13 में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। हालांकि, दो नए नगर निकाय पाटी (चंपावत) और गढ़ीनेगी (ऊधमसिंह नगर) का गठन होने के बाद परिसीमन नहीं हुआ, जिसके कारण यहां चुनाव नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

पहली बार चुनाव होने जा रहे इन नगर निकायों में दून जिले की नगर पंचायत सेलाकुई, हरिद्वार की नगर पंचायत ढंडेरा, इमलीखेड़ा, पाडली गुज्जर, रामपुर और सुल्तानपुर-आदमपुर, चमोली की नगर पंचायत नंदानगर, रुद्रप्रयाग की नगर पंचायत गुप्तकाशी, पौड़ी की नगर पंचायत थलीसैंण, पिथौरागढ़ की नगर पंचायत मुनस्यारी, बागेश्वर जिले की नगर पंचायत गरुड़, ऊधमसिंह नगर जिले की नगर पंचायत नगला और नगर पंचायत लालपुर शामिल हैं। इन निकायों का गठन मुख्य रूप से वर्ष 2021 के आसपास हुआ था।

Ad_RCHMCT