उत्तराखंड में पहली बार होगी भगवान परशुराम की चरित्र कथा, आकर्षण का केंद्र रहेंगी झांकियां

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने राजधानी देहरादून मे मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुये बताया कि उत्तराखंड में पहली बार होने जा रही भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की मांगलिक कलश यात्रा और कथा वाचक सुभाष जोशी के मुखारविंद से हम सभी को भगवान परशुराम चरित्र कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हैं। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वीनाथ मंदिर सहारनपुर चौक में बैठक  आयोजित की गई। जिसमें भगवान परशुराम की मांगलिक यात्रा एवं चरित्र कथा को लेकर तैयारी की गई। 17 सितंबर को 3 : 00 बजे शिवाजी धर्मशाला से भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की मांगलिक यात्रा का शुभारंभ शंख ध्वनी से होगा। यात्रा में भगवान की झांकियां के साथ ही शीश पर कलश धारण महिलाओं की कलश यात्रा और पवित्र ग्रंथ को शीश पर धारण कर हरिराम कीर्तन करते हुए यह यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, पृथ्वीनाथ मंदिर, श्री झंडा साहब जी, श्री शाकंभूरी मंदिर, श्री रामलीला बाजार, श्री हनुमान मंदिर, दर्शनी गेट, लक्खी बाग चौकी के सामने, सहारनपुर चौक, पृथ्वीनाथ मंदिर में विश्राम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त

18 सितंबर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भगवान परशुराम चरित्र कथा कथावाचक सुभाष जोशी जी के मुखारविंद से  देश एवं प्रदेशवासियों को श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, उत्तराखंड आचार्य पवन कुमार, शक्तिपुत्र सुभाष सतपति, एसएन उपाध्याय, संजय गर्ग, अनीता शर्मा, इंदु शर्मा, सुनीता, सुमित रंजन, नितिन भाटिया , राजेश कुमार पंत, राजकुमार, अजय गोयल, उमाशंकर शर्मा, गिरीश उत्परती, दीपक गर्ग, पंकज शर्मा, विक्रम, हरिराम, महेश गोयल, कैलाश डोबल संजय, बालकिशन शर्मा, मनमोहन शर्मा, संजय गर्ग आदि शामिल रहे।