वन विभाग ने ट्रैप कैमरे और पिंजरे से पकड़ा गुलदार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पौड़ी के डोभाल ढांडरी और कोटी गांव में वन विभाग की टीम ने एक चार साल के गुलदार को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू किया। गुलदार को नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया, जहां पशु चिकित्सक उसकी स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। जांच के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  178 नए अफसरों के साथ उत्तराखंड की सरकारी मशीनरी हुई मजबूत, CM ने दिए नियुक्ति पत्र

इन क्षेत्रों में हाल के दिनों में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी। वन विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए ट्रैप कैमरे लगाए, नियमित गश्त की और पिंजरे लगाए। कोटी गांव के पास एक पिंजरे में गुलदार फंस गया।

रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग चार वर्ष है और इसे सुरक्षित तरीके से संभाला जा रहा है। हालांकि, क्षेत्र में अन्य गुलदार सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए निगरानी और गश्त जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडल जिला बनने की तैयारी: चौक-चौराहों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण

कोटी और डोभाल ढांडरी में हाल ही में हुई महिलाओं से संबंधित घटनाओं के बाद वन विभाग ने मनुष्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। स्कूल जाने वाले बच्चों और जंगल में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अकेले जंगल या सुनसान रास्तों पर न जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एसआईआर से पहले वोट बनवाएं या नाम सुधारें, जानिए पूरी प्रक्रिया

वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से मानव जीवन सुरक्षित रहे।

Ad_RCHMCT