कार्रवाई….
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वन कर्मियों को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला
दो आरा मशीन मालिकों समेत 70 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा
काशीपुर। कॉर्बेट हलचल
तराई पश्चिमी वन कर्मियों की टीम ने गुरुवार को काशीपुर के मौहल्ला अल्लीखां में अवैध रूप से चल रही दो आरा मशीन को सीज कर दिया। सीज करने के दौरान स्थानीय लोगों ने काशीपुर रेंजर को गाड़ी समेत घेर लिया और बंधक बनाने का प्रयास किया। भीड़ ने एसडीओ से नोंकझोंक करते हुए सीज की कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन कर्मियों को भीड़ से बाहर निकाला।
अल्ली खां मोहल्ले में दो आरा मशीन सीज
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि काशीपुर के मौहल्ला अल्लीखां में दो अवैध आरा मशीन चलने की सूचना मिली थी। एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई। छापेमारी के दौरान सारिक पुत्र आबिद हुसैन, मौ. आरिफ पुत्र आबिद हुसैन के घर के अहाते में अवैध रूप से आरा मशीन चलती मिली। वन कर्मियों की टीम ने दोनों आरा मशीन को सीज कर दिया।
आरा मशीन मालिकों ने भीड़ एकत्र कर घेरा
इस दौरान आरा मशीन मालिकों ने मौहल्ले वालों की भीड़ एकत्र कर वन कर्मियों की टीम घेर ली।भीड़ में शामिल लोग एसडीओ से नोंकझोंक करने लगे और अभद्रता व गाली गलौच पर उतर आए।
रेंजर की गाड़ी रोक कर बंधक बनाने का प्रयास
इस बीच काशीपुर रेंजर संजीव कुमार की बोलेरो गाड़ी (यूके-19जीए-0014) को घेरकर रोक लिया। बोलेरो में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों को बंधक बनाने का प्रयास भी किया गया।
उधमसिंह नगर एसएसपी ने भेजी फोर्स
डीएफओ ने बताया कि उधमसिंह नगर एसएसपी को फोन पर मामले की जानकारी दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेंजर सहित वन कर्मियों को मौके से निकाला। डीएफओ ने बताया कि दोनों आरा स्वामी स्वामी सहित 60 से 70 व्यक्तियों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया।
सभी के खिलाफ वन अधिनियम आदि में कार्रवाई
सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 व आरा मशीन नियमावली 1978 के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं काशीपुर कोतवाली में भी तहरीर दी गई है। छापेमारी में रामनगर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार, बन्नाखेड़ा रेंजर लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, आमपोखरा के रेंजर व वन सुरक्षा बल की टीम मौजूद रही।