उत्तराखंड में मंत्री के भाई के घर डकैती डालने वाले चार लोग गिरफ्तार, पांच फरार

ख़बर शेयर करें -

खुलासा….
गिरफ्तार आरोपियों से ₹5 लाख से ज्यादा की नकदी और चार वाहन बरामद
आरोपी मुजफ्फरनगर और शामली के रहने वाले, पुलिस टीम को ₹5 हजार का इनाम

देहदरादून। कॉर्बेट हलचल
देहरादून पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को नकदी और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा की नकदी एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। मामले में पांच आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे


5 दिन पहले दिन दहाड़े की थी वारदात
बता दें कि15 अक्टूबर को दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती मामले में थाना डोईवाला में  6 बदमाशों ने डकैती की वारदात के लाखों की नकदी और सामान लूट लिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए थे।

देहरादून के डोईवाला थाना में गुरुवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती के मामले का खुलासा करते एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर।


मुजफ्फरनगर और बागपत हाईवे से गिरफ्तार
मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर तथा प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।18 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों महबूब पुत्र इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला, डोईवाला, उम्र 40 वर्ष, मुनव्वर पुत्र नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर, उम्र 27 वर्ष,शमीम पुत्र इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र -30 वर्ष और तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला, शामली, यूपी, उम्र 39 वर्ष को मुजफ्फरनगर तथा दिल्ली बागपत हाईवे से गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से 5 लाख 19 हजार 600 रूपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस, कार स्विफ्ट डिजायर (यूके-07-डीएफ-3352)
इको स्पोर्ट कार (डीएल-08-सीए-2169)
मोटरसाइकिल (यूके-07-एफई-6062) बजाज प्लेटिना
स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

उधर मामले में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने दस हजार रूपये और डीआईजी गढवाल ने पांच हजार रूपये के  नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali