दुःखद- सड़क हादसे के बाद आग में झुलसे चार युवक, दो की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी-चकलुवा मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास हुआ, जहां तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और टक्कर के तुरंत बाद वाहनों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिरते ही भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों मे घना कोहरा व शीत दिवस का येलो अलर्ट

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

Ad_RCHMCT