चन्द्रशेखरजोशी
रामनगर
भारतीय जनता पार्टी नैनीताल ने जिला नैनीताल में प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व गणेश रावत को सौंपा है। रामनगर निवासी गणेश रावत छात्र संघ के अध्यक्ष रहने के अलावा पत्रकारिता और लेखन से जुड़े हुए हैं। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया गया है।
जिसमें श्री रावत को जिला स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी द्वारा उन्हें संगठन के दायित्व से नवाजे जाने के बाद उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।
श्री रावत ने इसके लिए पार्टी के जिला और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह विगत वर्षों से लगातार पार्टी गतिविधियों में समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व का सम्मान करते हुए लोकसभा चुनाव और आगामी कार्यों में जुटे रहेंगे।