गौरव गोला एडवोकेट बने प्रजापति महासभा उत्तराखंड रजि0 के रामनगर अध्यक्ष।।

ख़बर शेयर करें -

गौरव गोला एडवोकेट बने प्रजापति महासभा उत्तराखंड रजि0 के रामनगर अध्यक्ष।।

प्रजापति महासभा उत्तराखंड 2022 का कार्यकारिणी चुनाव सर्वसम्मति से सी के टेक्सटाइल, सत्यम पैलेस, शुगर मिल रोड, काशीपुर में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवसः उत्तराखंड में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम का प्रारंभ श्री दक्ष प्रजापति के सम्मुख मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (पूर्व दर्जा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार), मनोज प्रजापति (जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बीजेपी उधम सिंह नगर),

विमल मेहरा प्रजापति (प्रदेश अध्यक्ष) आदि द्वारा किया गया नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रामनगर से एडवोकेट गौरव गोला के नाम पर नगर अध्यक्ष के लिए घोषणा की गई

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) परमवीर चक्र विजेताओं की अनुदान राशि अब डेढ़ करोड़

एडवोकेट गौरव गोला ने बताया कि नगर में कुछ दिनों में संगठनात्मक समीक्षा करके समाज के लिए प्राथमिक आवश्यकताओं को चिन्हित कर उस पर टीम भावना से काम किया जाएगा तथा चुनाव में प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ कई जिलों के लोगों की मौजूदगी रही!

Ad_RCHMCT