चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम धनपुर गोसाईं पीरुमदारा,विजय जोशी, के खेत में विशालकाय अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
जव की आज सुबह के वक्त जव वह अपने खेत में काम करने गये तो देखा की एक अजगर सांप कहीं से खेत में आ गया व पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था कि सूचना पाते ही सेवदा स्नेक सोसायटी की टीम वहां पहुंच गयी व तत्काल अजगर सांप को रेस्क्यू किया।
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन, अर्जुन व ग्राम प्रधान मुकेश रावत,हेम चंद जोशी,धीरज जोशी,विजय भराड़ी,राधा देवी,लीला देवी,दीक्षा जोशी,अनीता जोशी, आदि लोग मौजूद थे


