बाजार में गुम हो गई बच्ची, महज तीन घंटे में ढूंढ लाई पुलिस

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। डायल 112 में नियुक्त कर्मचारियों ने 3 घंटे के भीतर पीट बाजार लालकुआं से 5 साल की गुम हुई बच्ची को सकुशल बरामद कर दादी के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार नई बस्ती लालकुआं निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर सूचना दी गई कि बुधवार को पीट बाजार लालकुआं में सामान लेने हेतु अपनी पोती उम्र- 05 वर्ष निवासी 20 पुरम रोड नई बस्ती किच्छा उधम सिंह नगर के साथ आयी थी अचानक तनवी द्वारा अपनी दादी का हाथ छोड़कर कहीं चले जाने के संबंध में सूचना दी गई। उक्त प्राप्त सूचना पर श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत तत्काल कार्यवाही करते हुए डायल 112 पुलिस टीम को घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने एवं लोगों से पूछताछ करने हेतु तत्काल रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिला अभ्यर्थियों का चयन रद्द, आरक्षण पर उठे सवाल

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,टेंपो स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों, संभावित स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक करते हुए एवं लोगों से पूछताछ करने के फलस्वरूप  05 साल की बच्ची को नई बस्ती लालकुआं से सकुशल बरामद  किया गया। बाद बरामद बच्चों को सकुशल उसकी दादी के सुपुर्द किया गया। पुलिस कर्म0गणों की तत्काल कार्यवाही एवं गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु आभार एवं प्रशंसा की गई। पुलिस टीम 1- कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा 2- कांस्टेबल कमल बिष्ट 3- महिला कांस्टेबल अनीता 4-  कांस्टेबल चालक खेम सिंह दानू

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali