हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस को झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ा गया। पुलिस ने युवक पर पांच हजार रूपए का जुर्माना ठोका गया। साथ ही भविष्य में इस तरह का कृत्य नहीं करने की हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया।
लालमाचौड़ निवासी प्रमोद पुत्र पूरन चंद्र ने 112 पर सूचना दी कि लगभग डेढ़ साल पूर्व बाइक में आग लगाने के साक्ष्य उसके पास मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सक्रिय हो गई। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक ने आम्रपाली चौकी पुलिस केा मौके पर भेजा। पुलिस ने जब युवक को फोन किया तो उसने फतेहपुर में होने की बात कहर आने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस कॉल करने वाले युवक को तलाशने लगी।
इस दौरान कॉल करने वाला युवक बसानी जाने वाले रास्ते पर एक बगीचे के नीचे ई रिक्शा में बैठा मिला। जब उससे जानकारी ली गई तो उसने कहा कि उसके पास कोई साक्ष्य नहीं हैं जिस पर पुलिस ने उस पर पांच हजार रूपए का जुर्माना ठोक दिया। साथ ही भविष्य में इस तरह का कृत्य नहीं करने की चेतावनी दी।