चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर
राजकीय इंटर कालेज के छात्र अमन को राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कॉर्बेट होटल एवं रिजॉर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष हरी सिंह मान ने मदद की पेशकश की है। उन्होंने अभावों के बीच अपनी प्रतिभा और मेहनत से राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्थान लाकर उत्तराखंड की टीम में चयनित होने वाले अमन को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।
समाचार माध्यमों में अभावों के बीच पल्लवित होते प्रतिभावान खिलाड़ी अमन को उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने के लिए तैराकी के अभ्यास के लिए स्विमिंग पूल की जरूरत पूरी न हो पाने की खबर छपी थी । जिसके बाद समाजसेवी गणेश रावत ने पहल करते हुए होटल एसोसियेशन अध्यक्ष से
अमन की मदद का अनुरोध किया।
कॉर्बेट होटल एवं रिजॉर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने इसे स्वीकार किया और उसे अपनी पसंद के किसी भी पूल में अभ्यास करने में सहायता देने का ऐलान किया और स्विमिंग गियर्स के लिए आर्थिक मदद के तौर पर इक्यावन सौ रुपए देने की घोषणा की। गणेश रावत ने बताया कि बाद में अमन को खेल विभाग से तैराकी के मानक तरणताल में अभ्यास की सुविधा देने हेतु प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उसका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया और अमन को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान हरी मान, गणेश रावत, राजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।


