चौखुटिया( गणेश जोशी) – शनिवार को देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बने टटलगांव निवासी भरत रावत के रविवार गांव पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने रामपुर मुख्य बाजार में भव्य स्वागत कर बाजे गाजे के साथ घर तक पहुंचाया।
महिला मंगल दल टटलगांव की टीम ने आरती उतारने के साथ स्वागत में पुष्प वर्षा की सभी ने क्षेत्र ही नहीं विकास खंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती के दूसरे दिन रविवार को भरत रावत अपने माता- पिता के साथ देहरादून से वापस गांव लौटे ग्राम पंचायत टटलगांव, रामपुर के ग्रामीणों ने त्रिवेणी मंदिर परिसर में भव्य समारोह के साथ भरत का स्वागत किया। फूल मालाओं बैंड बाजे के साथ स्वागत करने के साथ ही महिला मंगल दल टटलगांव की टीम ने आरती उतारी तथा पुष्प वर्षा की गई इसी क्रम में दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बाजे गाजे के साथ लेफ्टिनेंट भरत को उनके घर तक छोड़ने गए। भारत की इस उपलब्धि पर टटलगांव, रामपुर क्षेत्र के ग्रामीण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उन्होंने पूरे विकासखंड के साथ ही प्रदेश में गांव का नाम आगे बढ़ाने के लिए भरत की प्रशंसा की।
इस मौके पर उनके पिता त्रिलोक सिंह ,माता देवकी देवी, पत्नी ममता रावत के साथ पांच वर्षीय बिटिया ,ताऊ आनंद सिंह, मामा लक्ष्मण सिंह मेहरा, भाई विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह नेगी ,सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत, ग्राम प्रधान ज्योति देवी, श्याम सिंह ,इंदर राम, पूर्व सूबेदार चंद्रमोहन, क्षेत्र पंचायत सदस्य चेतना नेगी , राजेंद्र सिंह, सावित्री देवी, महेशनन्द सहित टटलगांव महिला मंगल दल, रामपुर टटल गांव ग्राम पंचायत के ग्रामीण रहे ।