अच्छी खबर-होनहार बिरवान के होत चिकने पात गांव से पढ़कर बच्चा बना लैफ्टिनेंट, पढ़ें पूरी खबर।।

ख़बर शेयर करें -

होनहार बिरवान के होत चिकने पात गांव से पढ़कर बच्चा बना लैफ्टिनेंट, पढ़ें पूरी खबर

चौखुटिया (गणेश जोशी) – विकासखंड के टटल गांव का भरत बना लेफ्टिनेंट ,पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर पूर्व सैनिक संगठन के गजेंद्र सिंह नेगी सहित सभी सैनिकों ने क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताएं भरत के पिता त्रिलोक वर्तमान समय में असम राइफल में तैनात है माता देवकी गृहिणी है,।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

भरत की प्राथमिक शिक्षा टटलगांव प्राथमिक विद्यालय के बाद इंटर योगसैंण विद्यालय से किया 12 कुमाऊं में सिपाही के बाद लेफ्टिनेंट का कमीशन किया भरत के पिताजी असम राइफल में त्रिलोक सिंह अभी भी तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जबकि माता देवकी एक ग्रहणी है कमीशन में कमीशन में निकलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह बिष्ट सहित गढ़वाल से लगे सभी सैनिकों ने भारत के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!


कसम परेड लेने के बाद भरत कल अपने गांव टटलगाव (रामपुर )पहुंच रहा है जहां पर त्रिवेणी मंदिर समिति के सदस्य पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह नेगी सहित एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।

Ad_RCHMCT