अच्छी खबर-इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ गति परीक्षण,65 किमी की दूरी 48 मिनट में की तय,इंजन को फूलमालाओं से सजाया।।

ख़बर शेयर करें -

अच्छी खबर-इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ गति परीक्षण,65 किमी की दूरी 48 मिनट में की तय।।

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,

बरेली- रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

इसके पश्चात् श्री खान ने लालकुआं- भोजीपुरा तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल ने लालकुआं से भोजीपुरा लगभग 65 किमी की दूरी 48 मिनट में तयकर पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह सिमम्बर, 2021 में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 72 करोड़ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले भोजीपुरा, देबरनियाँ, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल

उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पाॅवरों, टाॅवर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर ओ.पी. सिंह,कार्यकारी निदेशक (इरकॉन) डॉक्टर सुभाष चंद्र मुख्य महाप्रबंधक (इरकान) विमल किशोर नागर, महाप्रबंधक (इरकान) संजीव कुमार सहित इरकान एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali