अच्छी खबर : रेलवे पर्यवेक्षकीय संवर्ग के वेतन में होगा 4 हजार का इजाफा

ख़बर शेयर करें -

पर्यवेक्षकीय संवर्ग कर्मचारियों को अब लेवल-09 का ग्रेड-पे मंजूर

गोरखपुर/नई दिल्ली। एजेंसी

रेलवे में कार्यरत 80 हजार से अधिक पर्यवेक्षकीय संवर्ग कर्मचारियों को अब लेवल-09 तक का ग्रेड-पे मिल सकेगा। ये जानकारी नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। अभी तक पर्यवेक्षकीय संवर्ग के कर्मचारियों को लेवल-07 तक का ग्रेड-पे दिया जा रहा है। रेल मंत्रालय के इस निर्णय से पूर्वोत्तर रेलवे पर में तकनीकी एवं नॉन तकनीकी संवर्ग में कार्यरत करीब चार हजार पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

अभी प्रथम श्रेणी अधिकारियों को मिलता है लेवल-09

इस निर्णय से कर्मचारियों को उन्नत वेतनमान मिलने पर वेतन में 2500 से 4000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हो सकती है। अभी लेवल-09 से प्रथम श्रेणी अधिकारियों का ग्रेड-पे शुरू होता है। पर्यवेक्षकीय संवर्ग में इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत, यांत्रिक, भंडार विभाग के सीनियर सेक्सन इंजीनियर, स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकीय कर्मचारी सम्मिलित है, जिन्हें लेवल-09 तक के ग्रेड-पे मिल सकेंगे।

अवस्थापना कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्रवीर रमण ने कहा कि रेलवे में कर्मचारी हित के अनेक कार्य किए जा रहे हैं, रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिये चल रहे आधारभूत संरचना के कार्यों जैसे-विद्युतीकरण, दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, आमान परिवर्तन के साथ ही नई लाइन निर्माण के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जायेगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali