काशीपुर में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा

ख़बर शेयर करें -

अनहोनी टली….
मालगाड़ी उठाने के लिए लालकुआं से लाया गया स्पॉर्ट
घटना की विभागीय जांच के बाद तय होगी कार्रवाई

काशीपुर। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड में काशीपुर के हिम्मतपुर स्थित एक फैक्टरी के यार्ड में माल लेकर आई गाड़ी का इंजन काशीपुर स्टेशन के रैक यार्ड की छह नंबर लाइन पर पटरी से उतर गया। घटना की वजह विद्युतीकरण कार्य के चलते इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर इंजन के डिरेल होने की बात कही जा रही है। करीब ढाई घंटे बाद लालकुआं से आए स्पॉर्ट ने इंजन को जैक लगाकर उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश के बीच इस हाइवे में हुआ भूस्खलन, भ्रामक समाचारों पर न दें ध्यान


रैक छोड़कर काशीपुर स्टेशन लौट रहा था इंजन
बताया गया है कि यह मालगाड़ी बुधवार को एक फैक्टरी का माल लेकर हिम्मतपुर स्थित यार्ड पर आई थी। रैक को वहीं छोड़कर चालक इंजन को लेकर काशीपुर रेलवे स्टेशन आ गया। वह इंजन को रैकयार्ड की साइड ले गया। वहां से इंजन को एक स्थान पर खड़ा करने के लिए लाया जा रहा था। दोपहर करीब सवा तीन बजे विद्युत पोल से टकराकर इंजन डिरेल हो गया। घटना की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई। इस घटना से अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम


रेल ट्रैफिक पर असर नहीं
सूचना पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा, लोको इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, यातायात निरीक्षक एसके राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर रंदीप मीणा आदि मौके पर पहुंच गए। इंजन के रैक साइड पर डिरेल होने के कारण रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सूचना पर लालकुआं से स्वचालित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) पहुंची। शाम करीब पौने छह बजे स्पॉर्ट की टीम ने जैक लगाकर इंजन को पावर जैक लगाकर पटरी पर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में आग, समय पर काबू पाने से टला बड़ा हादसा

अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

इस मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट पेश की। इंजन का डिटेंशन करीब ढाई घंटे बताया गया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि लालकुआं से भेजी पावर से इंजन को पटरी पर लाया गया है। इस मामले में विभागीय जांच के बाद उत्तरदायित्व तय किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।