झोपड़ी में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा, यह बताई जा रही वजह

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इससे आस-पास हड़कंप मच गया। इससे स्कूटी समेत झोपड़ी में रखे जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का बजट सत्रः दून में इस दिन से संचालित होगा सत्र

जानकारी के अनुसार गौलापार कुंवरपुर के ग्राम तारानवाड़ लछमपुर के रहने वाले प्रताप चंद पुत्र स्व. दलीप चंद की झोपड़ी में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में झोपड़ी समेत घरेलू सामान, नगदी, जेवरात और एक स्कूटी भी जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी को बनाया हवस का शिकार, इस इलाके से उठा लाई पुलिस

सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।