कॉर्बेट कर्मियों की समस्याएं दूर करेगी सरकार-मंगला।।

ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट कर्मियों की समस्याएं दूर करेगी सरकार-मंगला

शासन से नामित कॉर्बेट वार्डन ने सर्पदूली रेंज का किया निरीक्षण, कर्मचारियों की समस्याएं जानी

रामनगर-कॉर्बेट पार्क के वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने पार्क के सर्पदूली रेंज का निरीक्षण किया। उन्होंने धनगढ़ी गेट पर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। कहा कि कॉर्बेट के कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार दूर करेगी। इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  178 नए अफसरों के साथ उत्तराखंड की सरकारी मशीनरी हुई मजबूत, CM ने दिए नियुक्ति पत्र

सोमवार को शासन द्वारा नामित वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने बाघ के हमले वाले स्थल का जायजा किया। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में बाघों का कर्मचारियों पर हमला होना गंभीर विषय है। इससे पार्क के कर्मचारियों के सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी की इन कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा, पढ़े

अधिकारियों से पार्क के बाघ मूवमेंट वाले क्षेत्रों में अलर्ट वाले चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। बाघ के हमले में घायल बीट वाचर बाबी का इलाज डब्लूडब्लूएफ कर रही है।

उन्होंने धनगढ़ी गेट के पास कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। रूबरू होकर उन्होंने कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जाना। वहीं कर्मचारियों ने भी पार्क के वार्डन दिनेश सिंह मंगला को अपनी समस्याएं गिनाई।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने ट्रैप कैमरे और पिंजरे से पकड़ा गुलदार

उन्होंने कर्मचारियों को आश्वास्त कराया कि सरकार उनकी समस्या को लेकर तत्पर है। वह जल्द ही उनकी समस्या को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे। समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता गणेश रावत भी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT