आज दिनांक 29 जुलाई, दिन- मंगलवार को
सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर, कोसी घाट में
भक्तों द्वारा राहु केतु से बनने वाले समस्त दोषों “विशेष कालसर्प दोष” की शांति के लिए
सामूहिक अनुष्ठान किया गया
जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 4:00 बजे से
सभी भक्तों द्वारा सभी देवों का आवाहन एवं पूजन किया गया।
उसके पश्चात शिव जी का जल अभिषेक किया गया
फिर हवन एवं दान का कार्यक्रम रहा और अंत में सभी भक्तों द्वारा आरती करके कार्य का समापन किया गया
मंदिर के महंत जी शुभम गर्ग द्वारा बताया गया
कि सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के अवसर पर राहु केतु के विशेष दोषों की शांति के लिए अनुष्ठान किए जाते हैं।
और यह अनुष्ठान साल में इस तिथि पर बहुत शुभ होते हैं
अंत में महंत जी ने सभी के उज्जवल जीवन एवं संकट मुक्त जीवन के लिए श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना की कि इस पूजा का पूरा फल सभी यजमानों को पूर्ण रूप से प्राप्त हो
इस अवसर पर मंदिर के समस्त सेवक एवं यजमानों मौजूद रहे।


