यहां सड़क किनारे दस्तक दे रहा गुलदार, लोगों में बनी दहशत

ख़बर शेयर करें -

मोटाहल्दू। रामपुर रोड मोटाहल्दू बाईपास सड़क के किनारे गुलदार की दस्तक देखी जा रही है। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाले वाहनों पर गुलदार तेजी से झपटने की कोशिश कर चुका है।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष डीएन सुयाल सपपरिवार अपनी कार से आ रहे थे गुलदार उनकी कार पर झपट पड़ा। डीएन सुयाल ने बताया कि उनकी कार के शीशे बंद थे इसलिए सौभाग्य से गुलदार का प्रयास विफल रहा, और वह सकुशल बच गए, सुयाल ने बताया कि इस घटना से उनके परिजन काफी डर गए हैं,

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का खुलासा, IOA ने लिया एक्शन

उन्होंने बताया कि मोटाहल्दू के पास उन्होंने गाड़ी रोक कर उक्त मार्ग से हल्द्वानी की ओर को जा रहे कई बाइक सवारों को रोककर उक्त रास्ते से जाने से मना किया। इधर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने कहा कि वह रात्रि में ही गश्ती वाहन को उक्त मार्ग मैं तैनात कर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की मदद करेंगे, तथा गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ने का भी प्रयास करेंगे। वही गुलदार द्वारा वाहनों के पीछे दौड़ने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।