हल्द्वानी के इलाके में नजर आया गुलदार का आतंक, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां के रामपुर रोड के ग्रामीण क्षेत्र चांदनी चौक बलूटिया में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, धनपुरी गांव के पास चांदनी चौक ग्रामसभा के हरीश मेहरा के खेतों की तरफ गुलदार आ गया।

जिसकी वन विभाग में सूचना दी गयी, गुलदार के रेस्क्यू के दौरान खतरनाक रूप ले चुके गुलदार ने विपिन पलडिया वन दरोगा, हरेन्द्र वन आरक्षी को घायल भी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीसी सड़क और शौचालय का नाम भर, पैसा निकालकर गायब! चार अधिकारी अब कानूनी शिकंजे में

वहीं सूचना के बाद पूरे गांव में और उसके आसपास सटे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी लोग गुलदार की धरपकड़ में लग गए हैं, खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार हत्थे नहीं आया। आप देख सकते है ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमपात का इंतज़ार, सूखी ठंड का प्रहार: उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम चक्र

किस तरह से गुलदार सड़क पार कर रहा है और लोग उसे देख कर भाग रहे हैं, वहीं बीते दिनों पहले छडायल नायबाद में गुलदार ने एक घर में कुत्ते को मार दिया था, ऐसे में गुलदार अब पंचायत घर की तरफ देखा गया है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘जन-जन की सरकार’ अभियान को मिला समर्थन, अल्मोड़ा में लोगों से मिले सीएम धामी

Ad_RCHMCT