हल्द्वानीः पुलिस को बड़ी सफलता- मुठभेड़ में दबोचा 22 सालों से फरार ईनामी

ख़बर शेयर करें -


हल्द्वानी में
 पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 22 साल से फरार 10,000 रुपये के ईनामी अपराधी नौशाद को हापुड़ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर डकैती, चोरी और लूट की वारदातों का आरोप है और उसके खिलाफ उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर ईनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई थी। इस अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी,  नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रजत कसना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने हापुड़ जिले के सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नौशाद को घायल अवस्था में पकड़ लिया। नौशाद के खिलाफ 10,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 22 वर्षों से फरार था।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: नौशाद उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद पता: मोहल्ला जमाईपुरा, बक्सर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़, वर्तमान पता – निडोली, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद

बरामदगी:एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस (315 बोर) एक मोबाइल फोन मोटरसाइकिल (होण्डा साइन रजिस्ट्रेशन नंबर UP14DY 9282)

अपराधिक इतिहास:मु0अ0सं0 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि, थाना हल्द्वानी, जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) मु0अ0सं0 336/2011 धारा 392, 411 भादवि, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ मु0अ0सं0 224/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ मु0अ0सं0 44/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379, 411 भादवि, थाना गीडवाना, जनपद गीडवाना (राजस्थान) मु0अ0सं0 319/2024 धारा 109 बीएनएस और 3/25/57 आर्म्स एक्ट, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

गिरफ्तारी पुलिस टीम:उपनिरीक्षक रजत सिंह कसाना कांस्टेबल अनिल गिरी कांस्टेबल सोनू सिंह

Ad_RCHMCT