बिग ब्रेकिंग:-(हल्द्वानी) 102 पेटी हरियाणा मार्का की शराब को आर्मी के सी0एस0डी का फर्जी टैग लगाकर तस्करी करने वाले अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम के द्वारा भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके पास से 102 पेटी शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के लेटरहैड का दुरूपयोग करने पर करेंगे एफआईआर दर्ज: विजेंद्र बिष्ट  अध्यक्ष मंदिर समिति कर्मचारी संघ।

आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टीपी नगर गेट सामने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी डीएल 1lag 2891 को रोका गया। इस दौरान जब उसमें चैक किया गया तो उसके अंदर से old monk xxx rum ke प्लास्टिक बोतल की 102 बरामद किए। शराब नमकीन पैकैटो के पीछे छुपाई गई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित जोशी सोनीपत हरियाणा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और एसएसबी को मिली सफलता, तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस बरामद

पूछताछ में बताया कि वह शराब को घर में बनाते हैं और अच्छी कीमत मिलने के लालच में आर्मी की सीएसडी कैंटीन का लोगो लगा देते हैं। शराब की पहाड़ों में अच्छी मांग है, इसी मुनाफे के लिए उसने शराब की सप्लाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।