हल्द्वानी- उफान पर आई गोला नदी, प्रशासन ने की अपील

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसके बाद से लगातार बारिश हो रही है वही बात की जाए राज्य में तो विभिन्न जिलों में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिला है और नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में गोला नदी भारी बारिश के चलते उफान पर आ गई है जिसके बाद गौला नदी के उफान के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी और गधेरो के आसपास लोगों से नहीं जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की पंचम सूची

गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले गांव को सचेत करते हुए कहा है कि ग्रामीण खतरे को देखते हुए नदी के किनारे नहीं जाएं पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बरसात के चलते गौला बैराज का जलस्तर 12000 क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली में थर्मल टेक्नोलॉजी और श्वान टीम से मिली बड़ी सफलता

जिसके चलते गौला बैराज से नदी में पानी छोड़ा गया है। आपदा प्रबंधन के अलावा सभी थाना चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है जिससे कि आपदा के दौरान तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा है। गौला बैराज के गेट खोलने से गोला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदी ने अपना कटाव ग्रामीण इलाकों में भी शुरू कर दिया है।

Ad_RCHMCT