हल्द्वानी- तेज रफ्तार वाहन ने बीमा एजेंट को कुचला, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। शनिवार शाम हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बीमा एजेंट को कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया, जबकि घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बंदोबस्ती देवलचौड़ निवासी मनोज सिंह रावत (55 वर्ष) शनिवार शाम अपनी रोज की तरह टहलने निकले थे। जब वह रामपुर रोड स्थित पंचायत घर चौराहे के पास पहुंचने वाले थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मनोज सड़क पर छिटकते हुए दूर तक गिर गए। कार चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत कार लेकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ट्रैक पर आये जंगली हाथी, प्रशासन की तत्परता से हादसा टला

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल मनोज को आनन-फानन में डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान नहीं बच सकी। चिकित्सकों के अनुसार, ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हुई। 

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

परिजनों के मुताबिक, मनोज रावत एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में कार्यरत थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में गहरा दुख और कोहराम मचा हुआ है। 

टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन इस बीच पीड़ित परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी है। चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, और आरोपी का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali