हल्द्वानी: अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान, 13 दिसंबर तक चलेगा कार्रवाई का दौर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार, जनपद में शुक्रवार से 13 दिसंबर 2024 तक अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि इस अभियान के तहत अवैध शराब, जहरीली मिलावटी शराब, और अन्य प्रदेशों से तस्करी कर लायी जाने वाली शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत, जनपद में विशेष सघन प्रवर्तन कार्य किए जाएंगे। हाल ही में गुरुवार को नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में छापेमारी की गई। रामनगर क्षेत्र के छोई और जस्सागंजा में टीम द्वारा चेकिंग और दबिश दी गई, जिसमें दो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दिव्यांग से युवती से गैंगरेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्तों से अवैध शराब की 6 बोतलें, विदेशी शराब की 8 बोतलें, और कच्ची शराब की 12 बोतलें बरामद की गईं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और इसके तहत सघन कार्यवाही की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali