उत्तर प्रदेश में यहां से हल्द्वानी पुलिस ने एक लाख इनामी घोड़ासहन गैंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा इस बार 100000 इनामी घोड़ासहन गैंग के सक्रिय सदस्य को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है,ईनामी अपराधी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन उर्फ कयामुद्दीन निवासी घोड़ासहन के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड स्तर से 01 लाख रू0 का ईनाम घोषित किया गया तथा जिला जज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नैनीताल द्वारा फौजवाद सं0 3894/19 संबंधित मु0अ0सं0- 43/2018 धारा 457/380/411 भादवि बनाम बनाम रियाज में मा0न्याया0 के आदेशानुसार वारण्ट भी जारी किया गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ समेत अन्य जनपदों की टीमें भी लगातार तलाश में थी ।अभि0 रियाज उपरोक्त को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से कल दि0 04/01/2023 को गोरखपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


आदेश के क्रम में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल
द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

कार्यप्रणाली- अभियुक्त घोडासहन गैंग का सदस्य है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2018 में अपने अन्य सदस्यों के साथ हल्द्वानी के विश्वशनीय शोरूम का ताला तोड़कर शटर उठाकर करोडों की मोबाईल चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था ।

पूछताछ – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं अपना नाम व आईडी बदलकर गोरखपुर उ0प्र0 में कबाड का काम करता था उससे पहले नेपाल में रहता था नेपाल से जब कभी घर आना होता था तो 5-6 महिने में एक रात के लिए ही छुप – छुपकर अपने घर घोड़ासहन आता था । अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर सहित अन्य राज्यों में 30 से 35 अभियोग पंजीकृत है जिस संबंध में पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

 अभि0 कई वर्षों से एसटीएफ की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद नैनीताल पुलिस की एसओजी समेत अन्य जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर की भी  पुलिस टीमे सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी ।

पुलिस टीम –

  1. राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
  2. उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
  3. हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
  4. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव
  5. कानि0 अनिल गिरी – एसओजी
  6. कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी
  7. कानि0 भानू प्रताप – एसओजी
यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव