हल्द्वानी: उच्चशिक्षा निदेशालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के खाली पदों के लिए डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति देकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया।
सहायक निदेशक उच्चशिक्षा, डॉ. एचएस नयाल ने बताया कि यह प्रक्रिया जून 2025 तक के खाली पदों के आधार पर की गई। इसमें स्याल्दे डिग्री कॉलेज में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहन बिष्ट को पदोन्नति देकर बाजपुर डिग्री कॉलेज का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया।
वहीं, लक्सर कॉलेज में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ब्रह्मदेव शर्मा को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
डॉ. नयाल ने बताया कि यह पदोन्नति पूरी तरह से वरिष्ठता के आधार पर की गई है और दोनों अधिकारियों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह कदम उच्चशिक्षा विभाग के प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता में सुधार और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।


