हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े से मिलेगा छुटकारा, लिगेसी वेस्ट प्लांट शुरू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर की सबसे बड़ी समस्या, ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कचरे के पहाड़ से अब जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बृहस्पतिवार को नगर निगम ने लिगेसी वेस्ट प्लांट का विधिवत संचालन शुरू कर दिया। इस परियोजना का शुभारंभ नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि यह प्लांट पुराने जमा हुए कचरे के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्लांट से निस्तारित कूड़े का उपयोग मिट्टी भराई के लिए किया जाएगा, जिससे कचरे के ढेर को साफ करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

उन्होंने बताया कि नगर निगम और एनटीपीसी के बीच हुए एमओयू के तहत भविष्य में यहां एक और बड़ा प्लांट भी लगाया जाएगा।महापौर ने यह भी कहा कि निगम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर लगातार काम कर रहा है और इस दिशा में यह पहल एक बड़ी सफलता है।

Ad_RCHMCT