मातम में बदली खुशियांः शादी की तैयारियों के बीच हादसे में दूल्हा समेत दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

शादी की खुशियों के बीच एक परिवार में मातम छा गया। बिहार के बेतिया जिले के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के अहिरवलिया सुखलही गांव में दो भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में से एक युवक की शादी होने वाली थी।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय धनंजय कुमार और 18 वर्षीय अजय कुमार उर्फ गोलू अपने रिश्तेदार के घर नरकटियागंज थाना क्षेत्र के हरदिया गए हुए थे। गुरुवार रात वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना गुरुवार रात करीब एक बजे शिकारपुर पुलिस ने मृतकों के घर दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार पलटने से दो युवकों की मौत

मृतक धनंजय कुमार की शादी की रस्में शुक्रवार को होने वाली थीं। वह छठ पर्व के मौके पर घर आया था और बाहर नौकरी करता था। घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी, तभी रात के अर्धरात्रि में यह दुखद खबर आई कि वह सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। इस खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, खासकर उसकी माता उषा देवी, पिता किशोर राम और बहन रश्मि कुमारी का। उषा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं और भगवान से अपने बेटे को वापस देने की गुहार लगा रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ‌बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

दूसरी ओर, अजय कुमार उर्फ गोलू की असमय मौत से उनके घर में भी शोक का माहौल है। उनके माता-पिता, पिता शर्मा राम और माता उर्मिला देवी, और भाई विजय कुमार का बुरा हाल है। पूरे गांव में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से शोक की लहर फैल गई है। दोनों मृतकों के घरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। परिजनों के रोने और चीखने से पूरे गांव के लोग भी आंसू बहा रहे थे। ग्रामीणों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया और उनका साहस बढ़ाने की कोशिश की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali