रफ्तार का कहरः पत्नी के सामने डंपर ने छीन ली पति की जिंदगी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच हरिद्वार जिले में एक और दुखद घटना सामने आई है। लालढांग–गैंडीखाता रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

यह हादसा शुक्रवार देर शाम इंद्रा नगर बस्ती के सामने हुआ। मृतक की पहचान ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी के ढढियांवाला निवासी 42 वर्षीय जगमोहन सिंह, पुत्र होरी सिंह, के रूप में हुई है। हादसे के समय उनकी पत्नी भी साथ थीं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड हादसा अपडेट, पांच की मौत, कई घायल, video

जानकारी के अनुसार, दंपति रिश्तेदारी में जाने के लिए गैंडीखाता पहुंचे थे। ऑटो से उतरने के बाद जैसे ही वे सड़क पार करने लगे, उसी दौरान भागुवाला से लालढांग की ओर जा रहे डंपर ने जगमोहन सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जल विद्युत निगम की सख्ती, अवैध अतिक्रमण किए ध्वस्त

सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान, जानिये कैसा रहेगा आज का मौसम, पाला व कोहरे को लेकर अपडेट

श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Ad_RCHMCT