हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) में कार्यरत सत्यम शर्मा को भारत और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच जो लखनऊ में खेला जाना है में आपरेशन व मैनेजमेंट का संभालने का अहम जिम्मा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने सीएयू के सचिव महिम वर्मा को मेल भेजकर सत्यम शर्मा को यह जिम्मेदारी दी है। ज्ञात रहे 29 जनवरी को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकना स्टेडियम में भारत-न्यजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। जिसकी मेजबानी उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। सत्यम शर्मा पूर्व में भी आई पी एल और भारतीय टीम के मैचों में प्रबंधन सम्बंधित कार्य देख चुके है। उनके पूर्व के कार्यो को देखते हुऐ यूपीसीए ने सीएयू से उन्हें चार दिन के लिये कार्यमुक्त करने की अपील की है।
सत्यम शर्मा को अहम जिम्मेदारी मिलने पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, सीएयू के सँयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल,गवर्निंग काउंसिल के सदस्य उमेश जोशी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर के सचिव रमेश दानु, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल,चंपावत सचिव नीरज वर्मा,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,नरेंद्र अधिकारी ,किशन अनेरिया,लीला कांडपाल,नीरज डसीला,ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।