उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आकाशीय बिजली की चेतावनी 

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal uttarakhand weather देहरादून:-मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में तेज से अति तेज बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रात को  डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग


⚠️ मौसम चेतावनी (Warning):
• देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
• पर्वतीय जिलों में अति तीव्र वर्षा के साथ तेज गर्जना और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
• शेष जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नकली और नशीली दवाओं पर सख्ती, राज्यभर में चला विशेष अभियान


🌧️ देहरादून के लिए पूर्वानुमान:
राजधानी देहरादून में आसमान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो कुछ क्षेत्रों में तेज़ हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 32°C रहने की संभावना है।
सूर्योदय: 05:23 AM
सूर्यास्त: 07:23 PM
चंद्रोदय: 06:31 PM
चंद्रास्त: 03:30 AM


🌡️ आज का तापमान और वर्षा आंकड़े:
स्टेशनअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)वर्षा (मिमी)देहरादून33.422.60.0पंतनगर33.625.60.2मुक्तेश्वर25.615.70.0न्यू टिहरी25.817.30.0
नैनीताल में 72 मिमी और भीमताल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम से जैविक खेती तक, उत्तराखंड बनेगा विकास का मॉडल: अमित शाह


⛔ सावधानी बरतें:
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें।

Ad_RCHMCT