गरज-चमक के साथ भारी बारिश, उत्तराखंड में येलो अलर्ट से बढ़ी सतर्कता!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है और प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  एक झपटमारी और पुलिस का सुपर एक्शन, हल्द्वानी में ऐसे पकड़े गए शातिर अपराधी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 16 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी कई जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का आह्वान, युवाओं से सक्रिय योगदान की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही गरज और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी बनी हुई है।

विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला 20 सितंबर तक जारी रह सकता है। राज्य के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए येलो अलर्ट जारी रखा गया है। जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

Ad_RCHMCT