यहां डीएम को औचक निरीक्षण में मिले कई अधिकारी व कर्मचारी, कार्यवाही के निर्देश  

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कर्मचारियों की मनमानी लगातार सामने आ रही है। इस पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में किए गए उनके औचक निरीक्षण ने सरकारी दफ्तरों में हलचल मचा दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

 जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 और 12 का निरीक्षण किया, जहां कई कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। 

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर मृदा परीक्षण केंद्र में रजिस्टर में बिना किसी आवेदन के कर्मचारियों के सीएल (कजुअल लीव) और ईएल (एर्न्ड लीव) अंकित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। 

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

उन्होंने बिना आवेदन के अवकाश दर्ज करने वाले कर्मचारियों और उनकी स्वीकृति देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali