यहां निजी अस्पताल में मरीज ने किया बखेड़ा खड़ा,खिड़की का शीशा तोड़ कूदने चला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक निजी अस्पताल में मरीज ने बखेड़ा खड़ा करते हुए खिड़की का शीशा तोड़ कूदने का प्रयास किया मरीज के कूदने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कर्मचारियों ने व्यक्ति को किसी तरह से छुटकी से पकड़कर नीचे उतारा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) परमवीर चक्र विजेताओं की अनुदान राशि अब डेढ़ करोड़

दमुआ दूंगा निवासी एक मरीज जो एक निजी अस्पताल में आईसीसीयू में भर्ती था , आज सुबह वह खिड़की का शीशा तोड़ कर वह झाजे पर खड़ा हो कर अपने आप को शीशे से लुहुहान कर लिया, बताया जाता है कि काफी देर तक इस तरह का ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मरीज को काबू किया। मरीज को काबू करने के चलते उसने पुलिस को भी चोटिल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना से पहले ‘मास्टर क्लास’- पंचायत चुनाव की मतगणना को प्रशिक्षित हुए 1500 कार्मिक

जानकारी मिल रही थी कि मरीज अस्पताल द्वारा दिए गए बिल से परेशान हो गया था जहां वह भी देने में असमर्थ नहीं था के बाद अस्पताल में बखेड़ा खड़ा कर दिया।

Ad_RCHMCT