यहां नशेड़ियों ने उड़ाया पिकप वाहन, पुलिस ने दबोचे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने 06 घण्टे में ही 7 लाख की पिकअप चोरी करने वाले 2 नशेड़ियों को  गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

बता दें कि बीते दिवस बरेली रोड निवासी चन्दन लाल आर्या ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान के बाहर खड़ी पिकअप संख्या यूके 04सीए-7978 चोरी हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम के हाथ सफलता लग गई। इस मामले में पुलिस ने आईटी रोड से वाहन बरामद करते हुए दो आरोपितों दीपक कश्यप पुत्र हरिओम कश्यप निवासी वार्ड नं. 1 गांधीनगर और विक्की बाल्मिकी उर्फ दद्दी पुत्र आनन्द प्रकाश बाल्मिकी निवासी अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

आरोपी पकड़े जाने के भय से लगातार वाहन को अलग-अलग स्थानों पर छिपा रहे थे। एसपीसिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पूर्व में भी लूट व चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसएसआई विजय मेहता, एसआई जगदीप नेगी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, हितेन्द्र वर्मा, अरूण राणा, बंशीधर जोशी, अनिल जौहरी शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali